खैरागढ़ कालेज में छात्र स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ
खैरागढ़ —- रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन , छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव की अध्यक्षता में तीन दिसम्बर 2022 शनिवार को छात्रों द्वारा छात्र स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन कर , अतिथि सम्मान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी ने छात्रों द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह आयोजन की बधाई शुभकामनाएं देते हुए शैक्षिणेत्तर गतिविधियों में स्नेह सम्मेलन को आवश्यक बताया । साथ ही छात्रों को अपने साहित्यिक , सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन कर व्यक्तित्व विकास हेतु एक अनिवार्य आवश्यक मंच को रेखांकित किया । कार्यक्रम में प्राध्यापक गण , स्टाफ के साथ स्नेह सम्मेलन आयोजक छात्र अखिल नामदेव , जय सिरसाट , श्रुति अग्रवाल , सत्यम पाण्डेय, नेहा नामदेव , डिम्पल देवांगन , मनीषा , तरुण ,दीपक देवांगन , देवांशी , प्रेरणा श्रीवास्तव ,खुमान बर्मन , शिवम सिंह , लीना , मनीषा साहु ,महक फोटानी , खुशी यादव , भाविका साहु आदि प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्र प्रमुख रहे । छात्र स्नेह सम्मेलन में एकल गीत , एकल नृत्य , पेपर डांस , बैलून प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम का संचालन जय सिरसाट बी.काम., श्रुति अग्रवाल बी.एस.सी.एवं आभार प्रदर्शन अखिल नामदेव बी.काम. ने किया । इस अवसर पर शिक्षक गण , स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न व्यंजनों लंच की व्यवस्था किया गया था । साथ ही छात्रों द्वारा सत्र 2022–23 मिस्टर फ्रेशर , मिस फ्रेशर सहित अन्य उपाधियों से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।