नई दिल्ली: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में पिछले 6 साल से जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने चौंकाने वाला दावा किया है. इंद्राणी मुखर्जी का कहना है कि उसकी बेटी जिंदा है और वह कश्मीर में रह रही है.सीबीआई को भेजे पत्र में इंद्राणी ने कहा कि उसकी बेटी को कश्मीर में देखा गया है, लिहाजा उसे वहीं पर ढूंढा जाए.
इंद्राणी का दावा- जिंदा है बेटी शीना बोरा
इंद्राणी ने 27 नवंबर को सीबीआई को लिखे लेटर में कहा कि एक अफसर ने शीना को श्रीनगर में छुट्टी मनाते हुए देखा है. उस ऑफिसर ने 25 नवंबर को ये बात इंद्राणी को बताई थी. इंद्राणी के वकील सना रईस खान 28 दिसंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाने वाले हैं.
बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी को अपनी बेटी की हत्या के जुर्म में अगस्त 2015 में अरेस्ट किया गया था. इंद्राणी पर आरोप है कि उसने 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या कर दी थी, जिसका सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.
शीना बोरा का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप
24 अप्रैल 2012 को 24 साल की शीना बोरा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राज और मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी इस साजिश में शामिल रहे. यह भी आरोप है कि शीना बोरा की बॉडी को डिस्पोस्ड कर दिया गया था जिसके निशान रायगढ़ के पेन-खोपोली रोड पर मिले.
21 अगस्त 2015 को खार पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में श्यामवर राज को अरेस्ट किया तो पूछताछ के दौरान शीना बोरा मर्डर केस का खुलासा हुआ. उसके बाद इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति को अरेस्ट किया गया. 29 सितंबर 2015 को ये केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. नवंबर 2015 को पहली चार्जशीट फाइल की और फिर पीटर मुखर्जी को अरेस्ट कर लिया गया. वह 2020 में बेल मिलने के बाद से जेल से बाहर है.
इस कारण से हुई शीना की हत्या
दरअसल, इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से इंद्राणी की बेटी शीना के संबंध थे. यह संबंध इंद्राणी को पसंद नहीं थे. शीना, इंद्राणी को फाइनेंशियल विवादों को एक्सपोज करने की धमकी भी देती रहती थी. आरोप है कि इन सबके चलते इंद्राणी ने शीना की हत्या कर दी लेकिन इस हत्या के बारे में तीन साल बाद उनके ड्राइवर के माध्यम से खुलासा हुआ. इंद्राणी ने सबको बताया हुआ था कि उसकी बेटी अमेरिका चली गई है.
LIVE TV