खैरागढ़ पोस्ट ऑफिस में UPS और पासबुक प्रिंटर की कमी से सेवाएँ प्रभावित
सरस्वती संकेत समाचार की रिपोर्ट –
खैरागढ़– नगर के डाकघर में सुविधाओं की कमी और लगातार बिजली सप्लाई बाधित होने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डाकघर में UPS की व्यवस्था नहीं होने के कारण बिजली कटते ही काउंटर का काम ठप हो जाता है। साथ ही पासबुक प्रिंटर भी उपलब्ध नहीं होने से खाता धारकों की पासबुक एवं रजिस्ट्री से संबंधित पावती प्रिंट करने में अनावश्यक समय लग रहा है।
जब इस संबंध में मीडिया की टीम ने उपडाकपाल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी बार-बार उच्च कार्यालय को भेजी जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं।
नागरिकों का कहना है कि इस स्थिति से उन्हें हर रोज़ घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है और जरूरी काम समय पर नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही UPS और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराकर डाकघर की सेवाओं को सुचारु बनाया जाए।