ED को मिली 8 दिन की रिमांड, IAS समीर समेत 3 लोगों से होगी पूछताछ, देश के बड़े वकील लड़ रहे केस
छत्तीसगढ़ में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की रेड मंगलवार से जारी है. ED ने आज IAS समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया. जहां ED की तरफ से वकीलों ने तमाम दस्तावेज जज के सामने रखे, दोनों पक्षों के वकीलों में जमकर बहस हुई जिसके बाद विशेष अदालत ने ED को 8 दिन रिमांड दी है. इन आठ दिनों में ED फिर से अपनी पूछताछ को आगे बढ़ाएगी.
ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने आपनी दलील रखी. अधिवक्ता विजय अग्रवाल और फैजल रिजवी ने पक्ष रखा. जिसके बाद मीडिया को रिजवी ने बताया – ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है. हमने उसका अपोज किया है. It रेड पहले हुई थी जो भी मिला है वह इनकमटैक्स में मिला है. वह ED के शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है. गिरफ्तारी को वकील ने गैरकानूनी भी बताया.
मंगलवार से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED की कार्रवाई जारी है, आज गुरुवार को कोर्ट में पेश होने से पहले IAS समीर विश्नोई का हेल्थ चेकअप किया गया.
वहीं जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में आरोपियों से 4 करोड़ की नगदी , आभूषण सहित कई दस्तावेज बरामत किए गए है. कल से ही कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद आज 3 को कोर्ट में लाया गया. वहीं कई अन्य से पूछताछ जारी है। इसके सांथ ही ईडी की छापेमारी का सिलसिला भी शुरू है.
दिल्ली के जाने माने वकील विजय अग्रवाल लड़ रहे केस..
इस मामले में सुनील अग्रवाल की तरफ से मामले की पैरवी करने दिल्ली से indigo विमान से वकील विजय अग्रवाल को रायपुर बुलाया गया है. विजय अग्रवाल दिल्ली के जाने माने वकील ने जिन्होंने बीते दिनों बहुचर्चित मामला रहा 2G में घोटालें में फंसे आरोपियों की ओर से केस लड़ा था. वहीं नीरव मोदी के वकील भी रहे है. इतना ही नहीं आज ED की कार्रवाई में फंसे रायपुर के कारोबारी सुनील अग्रवाल की तरफ से केस लड़ने Indigo के विशेष विमान से रायपुर बुलाया गया है.