खैरागढ़,छुईखदान, गंडईजिले में रमेन्द्र बने छुईखदान के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
रमेन्द्र बने छुईखदान के ब्लॉक शिक्षा अधिक
खैरागढ़ कामठा हायर सेकेंड्री स्कूल के प्राचार्य व्याख्याता रमेन्द्र कुमार डड़सेना को छुईखदान के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय छग शासन के द्वारा यह नियुक्ति की गई है. ज्ञात हो कि व्याख्याता रमेन्द्र कुमार डड़सेना अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने के साथ ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के लिये हमेशा सक्रिय रहते हैं. श्री डड़सेना की सक्रियता व दायित्व के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुये शासन के द्वारा यह नियुक्ति की गई है. श्री डड़सेना की नियुक्ति पर परिजनों सहित शिक्षकों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें बधाई दी.