छ ग निजी विद्यालय संघ के सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने की पार्षद हेतु दावेदारी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई की बैठक सम्पन्न
राजमहल मे आयोजित की गयी बैठक
सरस्वती संकेत न्यूज़
खैरागढ़-– ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई के अध्यक्ष भीगेश यादव के निर्देश पर राजमहल गंडई मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ की बैठक़ की गयी, जिसमे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियो पर समीक्षा की गयी!
बैठक मे मुख्य रूप से गंडई स्टेट के जमींदार लाल तारकेश्वर शाह खुशरो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीगेश यादव, नगर पंचयात गंडई के अध्यक्ष चेतन देवांगन, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश सिंघनिया, पार्षद दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव, लियाकत अली, उषा रात्रे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे!
इसी बीच छग निजी विद्यालय संघ के सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने वार्ड न 5 से पार्षद हेतु अपनी दावेदारी ब्लॉक अध्यक्ष को सौपी बता दे की कृष्ण कुमार सोनी 2010 से ही राजनीती मे सक्रिय है, श्री सोनी अविभाजित राजनांदगाव जिले मे बसपा के विधानसभा महासचिव से जिला सचिव तक पदों पर रहे है, श्री सोनी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गाँधी के भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगाव लोकसभा प्रत्यासी श्री भूपेश बघेल एवं खैरागढ़ विधायक यसोदा वर्मा की उपस्थिति मे कांग्रेस की सदस्य्ता ली थी!
श्री सोनी जी वर्तमान मे राज्य के निजी स्कूलों के संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए, प्रदेश सह सचिव एवं खैरागढ़ जिला के निजी स्कूल संघ मे सचिव के पद पर निर्वाचित है!
श्री सोनी ने बताया की उन्हें वार्ड के सामाजिक मतदाताओं की सहमति एवं भरोषा प्राप्त है, ज्ञात हो की गंडई नगर पंचायत मे सोनी वोटरों की संख्या 200+ है, जो की वार्ड की राजनीती को प्रभावित करने मे पर्याप्त है, सोनी मतदाता जिसे चाहेंगे, वार्ड से वही विजयी होगा!