[the_ad id="217"]

इतवारी बाजार व टिकरापारा दुकानें आवंटित नहीं होने से व्यापारियों को परेशानी

 

इतवारी बाजार व टिकरापारा दुकानें आवंटित नहीं होने से व्यापारियों को परेशानी

धरमपुरा में शौचालय की बदहाल स्थिति

नगर पालिका और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग

खैरागढ़ में कांग्रेस का मिशन संडे

खैरागढ़: विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मिशन संडे कार्यक्रम के तहत शहर का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मनराखन देवांगन ने किया।मिशन सन्डे कार्यक्रम के तहत रविवार को पूर्व सांसद व पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल पर श्रमदान कर साफ सफाई करने के बाद नगर के इतवारी बाजार में कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत किए गए एक करोड़ 30 लाख के करीब 42 दुकान का निर्माण 1 वर्ष बाद भी व्यापारियों को आबंटीत नहीं किए जाने कि शिकायत पर इतवारी बाजार पहुंचे जहां छोटे-छोटे व्यापारियों से चर्चा कर उसके समस्याओं से अवगत हुए. इसी तरह कलेक्ट्रेट के सामने निर्मित दुकाने को भी आबाटित नहीं किया गया है.

देवांगन ने बताया कि इतवारी बाजार चौक में व्यापारियों की मांग पर भूपेश सरकार ने एक करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था जिसके बाद एक वर्ष पूर्व की दुकान बनकर तैयार हो गई है लेकिन अभी तक नगर पालिका द्वारा उक्त 42 दुकानों सहित कलक्ट्रेट परिसर के सामने निर्मित दुकानों को आबंटित नहीं किया गया है. जिससे छोटे-छोटे व्यापारी को सड़क एवं फुटपाथ पर दुकान लगाने मजबूर होना पड़ रहा है जिससे आए दिन चौक में दुर्घटना घट रही है व्यापारी बहुत परेशान है तथा कई बार इतवारी बाजार एवं टिकरापारा के व्यापारी नगर पालिका से दुकान आवंटन करने की मांग कर चुके परंतु नगर पालिका प्रशासन कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से व्यापारियों के हित व व्यापार को देखते हुए दुकान जल्द आवंटन करने की मांग की है.
इसके बाद वार्ड नंबर 11 धरमपुरा के आम लोगो को प्रतिनिधि मण्डल के आने के सुचना मिलने पर वार्ड के लोगो ने धरमपूरा वार्ड के समस्या से अवगत कराने बाद प्रतिनिधि मंडल ने वार्ड में शासकीय सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया शौचालय में साफ सफाई का अभाव साफ दिखाई दे रहा था. शौचालय में गंदगी है लाइट भी महीनों से बंद पड़े हैं शौचालय में कमोड टूटा हुआ है अंदर नल भी नहीं लगा है शौचालय सामने कांटे की झाड़ियां है सामने बने नाले का महीना से सफाई नहीं हुआ है महिला शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है. जिसको लेकर देवांगन आक्रोश जताते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की निर्देश किये है. इस अवसर पर अरुण भारद्वाज, दीपक देवांगन, पुरन सारथी, रतन सिंगी, महेश यादव शेखर दास वैष्णव, रविंद्र सिंह गहरवार, सोनू ढीमर, सुदर्शन ढीमर राहुल लहरें सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET