[the_ad id="217"]

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ मे कार्यरत राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत वरिष्ठ व्याख्याता ( भूगोल)श्री कमलेश्वर सिंह ने कक्षा 11 वी एवम 12 वीं की लगभग 50 छात्राओ को भूगोल एवम राजनीति विज्ञान की नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित कर एक अच्छे जिम्मेदार शिक्षक की भूमिका निभाई है

यू तो पाठ्य पुस्तकें शिक्षक एवम छात्रों के ज्ञान को व्यवस्थित करने, अध्यापन कार्य मे एकरूपता लाने एवम एक निर्धारित समय अवधि मे शालेय कलेंडर अनुसार अध्यापन कार्य को पूर्ण करने मे सहायक होती है l शिक्षकों एवम छात्राओं को विभिन्न विद्वानों के विचारों से अवगत कराती है l पाठ्य पुस्तकें यदि छात्राओं के हाथ मे हो तो उनके अत्मविश्वास मे दुगुनी वृद्धि हो जाती है l ईन्ही भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ मे कार्यरत राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत वरिष्ठ व्याख्याता ( भूगोल)श्री कमलेश्वर सिंह ने कक्षा 11 वी एवम 12 वीं की लगभग 50 छात्राओ को भूगोल एवम राजनीति विज्ञान की नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित कर एक अच्छे जिम्मेदार शिक्षक की भूमिका निभाई है जो अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है .l
उनके दुवारा नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान करने हेतु ऐसी छात्राओं की पहचान की गयी जिनको वास्तव में पुस्तक की जरूरत है और खरीदने मे असमर्थ है l श्री कमलेश्वर सिंह राजपूत विगत 28 वर्ष से मानव संसाधन विकास मन्त्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत्त संगठन, नेहरू युवा केंद्र, रास्ट्रीय सेवा योजना, जिला साक्षरता समिति के माध्यम से युवा संगठनो, महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है l साथ ही सामाजिक सेवा, युवा गतिविधियों, साहित्यिक एवम सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित करने का विशेष अनुभव है l श्री सिंह वर्तमान मे भारत स्काउट गाइड रास्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली ब्रांज एवम सिल्वर सदस्य तथा भारत स्काउट गाइड की छत्तिसगढ़ राज्य इकाई का आजीवन सदस्य है l

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET