[the_ad id="217"]

जलबांधा क्षेत्र में सूने माकानो में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ खैरागढ़- छुईखदान- गंडई पुलिस ने महज तीन दिवस में किया बड़ी चोरी का भंडाफोड़ सभी आरोपी सहित सम्पूर्ण माल बरामद।

➡️ चार शातिर चोर चौकी जालबांधा के गिरफ्त में

➡️ चोरों के कब्जे से एक नग
सोने का नेकलेस (जुमला-40000 ) सोने के कान का झुमका जुमला- 40000
चाँदी की पायल जुमला- 5000
मोबाईल-15000
व नगदी ₹2500 एवं नई शाइन मोटर साईकल जुमला-80000
कुल रकम 182500/- किया गया बरामद

➡️ सुनसान घर को चुनकर देता था घटना को अंजाम

➡️ चौकी जालबांधा के किराना दुकान, व दो अलग- अलग घरो में हुए नकबजनी की घटना, का चौकी जालबांधा पुलिस ने किया खुलासा
➡️ चौकी जालबांधा पुलिस को मिली तीन और नकबजनी की मामले को सुलझाने में सफलता
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया केसीजी भापुसे अंकिता शमा॔, अति0 पुलिस अधीक्षक केसीजी श्रीमति नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा के दिशा निर्देशन मे चोरो की धड़कपड किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13/09/22 को सूचक प्रार्थी भुवन लाल बंजारे निवासी जालबांधा ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 12-13.09.2022 को अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे अलमारी का लाकर तोड़कर एक नग नेकलेस, एक नग झुमका, एक नग पायल, एक नग मोबाईल व नगदी रकम चुरा कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 457, 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देखा गया जिसमें दो दुबले-पतले व्यक्ति रात में चोरी कर भागते देखा गया उक्त व्यक्तियों को चौकी क्षेत्र में पता तलाश करने स्टाफ को रवाना किया गया, मुखबिर सूचना मिली कि फुटेज में दिखे व्यक्तियो से मिलता जुलता हुलिया का व्यक्ति ग्राम कुर्सीडीही मैं सोने का सामान व मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर चौकी जालबांधा पुलिस ग्राम खुसि॔डीह पहुंची जहां पर पुलिस को देखकर उक्त व्यक्तियों द्वारा लुकने-छिपने का प्रयास किया जा रहा था जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया फुटेज से मिलान कराया गया| तथा पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना को अन्य साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से एक नग गले का नेकलेस, एक नग कान का झुमका, एक नग पायल, एक नग मोबाइल, एक मोटर साइकिल, नगदी 2500/- कुल जुमला रकम 182500/-
बरामद किया गया शेष रकम के संबंध में पूछताछ करने पर खर्च होना बताया| चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए व इससे पूर्व ग्राम पेटी में सूने घर में चोरी कर ₹20000/- एवं ग्राम जालबांधा में किराना दुकान में शटर का ताला तोड़ कर 1000/- नगदी व साबुन एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर फेंकना स्वीकार किए आरोपी 1 जितेंद्र पवार पिता नंद कुमार पारधी उम्र 30 वर्ष
2.आरोपी धर्मेंद्र पवार पिता नंदकुमार पारधी उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी दमोदा
3.आरोपी रजय उर्फ अजय पवार पिता धुरई उम्र 27 साल निवासी खुर्शीडिह
4.आरोपी चंपालाल पारधी पिता रामा पारधी उम्र 40 साल निवासी दमोदा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को आज दिनांक 16.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया| इसके अलावा आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलगांव में धारा 110 जा. फौ. व आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है!
⭐जेडउपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक निलेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी बिलकीश बेगम, सहायक उपनिरीक्षक भाण्डेकर, स उनि. आडिल, प्रधान आरक्षक 917 आशुतोष, आरक्षक 1062 निलकमल, आरक्षक 1557 सुरज, आरक्षक 394 संदीप, एवं आरक्षक 1543 लोकेश का सराहनीय योगदान रहा|

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET