-बैरागढ़ छुईखदान गई पुलिस ने महज तीन दिवस में किया बड़ी चोरी का भंडाफोड़ सभी आरोपी सहित
सम्पूर्ण माल बरामदः।
10 चार शातिर चोर चौकी जालबांधा के गिरफ्त में
• चोरों के कब्जे से एक नग सोने का नेकलेस ( जुमला – 40000 ) सोने के कान का झुमका जुमला – 40000 चाँदी की पायल तुमला 5000 मोबाईल- 15000 व नगदी ₹2500 एवं नई शाइन मोटर साईकल
जुमला 80000 कुल रकम 1825000- किया गया बरामद
• सुनसान घर को चुनकर देता था घटना को अंजाम
• चौकी जालवा के किराना दुकान, दो अलग-अलग घरो में हुए नकबजनी की घटना का चौकीदा पुलिस ने किया खुलासा
चीकीजालाचा पुलिस की मिली तीन और नकबजनी की मामले को सुलझाने में सफलता माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया केसीजी मापसे अनिता शर्मा अति पुलिस अधीक्षक सीजी श्रीमति नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खेरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा के दिशा निर्देशन में चोरो की बड़
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13/09/22 को सूचक प्रार्थी भुवन साल बजारे निवासी जातबाधा ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 12-13.09 2022 को अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखी अलमारी का लाफार तोड़कर एक नग नेकलेस, एक नग झुमका, एक लग पायल, एक नग मोबाईल व नगदी रकमथुरा पर से गया है प्राथी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध पारा 457, 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देखा गया जिसमें दो दुबले-पतले व्यक्ति रात में चोरी कर भागते देखा गया उक्त व्यक्तियों को चौकी क्षेत्र में पता तलाश करने स्टाफ की रवाना किया गया, मुर्खाचर सूचना मिली कि फुटेज में दिवे व्यक्तियों से मिलता जुलता हुलिया का व्यक्ति ग्राम कुसीडी मैं सोने का सामान व मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर चीकी जातयाया पुलिस ग्राम खुसि डीह पहुंची जहां पर पुलिस को देखकर उक्त व्यक्तियों द्वारा तुमने छिपने का प्रयास किया जा रहा था जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया फुटेज से मिलान कराया गया तथा पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना को अन्य साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से एक नग गने का ने एक नग कान का शुमका एक नग फायल, एक नग मोबाइल, एक मोटर साइकिल, नगदी 2500/ रकम 162500 रुपये बरामद किया गया शेष रकम के संबंध में करने पर खर्च होना बताया चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर जुम करना स्वीकार किए इससे पूर्व पेटी में सूने घर में चोरी 220000/ एवं ग्राम जलयांचा में किराना दुकान में शटर का ताला तोड़कर 1000 नगदी व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की तोहर ना स्वीकार किए आपको आज दिनांक 16.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया इसके अलावा आरोपियों के विरुद्ध थाना लगाव में 110 जारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं में कार्य को गई है।
. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घेरागढ़ निरीक्षक निलेश चौक प्रभारी बेगम, सहायक उपनिरीक्षक भाडेकर, सउनि प्रधान आरक्षक 917 आरक्षक 1062 किल आरक्षक 1557 मुरज, आरक्षक 394 संदीप, एवं आरक्षक 1543 सोश 560 साका महनीय योगदान रहा।
कौरपद पुलिस मीडिय