[the_ad id="217"]

थाना छुईखदान जिला खैरागढ- छुईखदान गंडई (छ.ग.) दिनांक 08.09.2022 ➡️ 1. थाना छुईखदान पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले के उपर की गई कार्यवाही ।


थाना छुईखदान जिला खैरागढ- छुईखदान गंडई (छ.ग.) दिनांक 08.09.2022 ➡️ 1. थाना छुईखदान पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले के उपर की गई कार्यवाही ।
➡️ 2. अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ।
➡️ 3. आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया सट्टा पट्टी, डॉट पेन एवं जुमला नगदी रकम 3840 रूपये।
➡️ 4. थाना छुईखदन पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा खेलाने वालों के विरूध्द किया जा रहा लगातार कार्यवाही।
श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग, माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा, माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पांडे, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश साहू एवं थाना स्टाप के द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा खेलाने वालों के उपर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान दो अलग-अगल जगहों में रेड कार्यवाही किया गया। अरोपीगण (1) विदेश चन्द्राकर पिता राजेश चन्द्राकर उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. 09 कनकनगर छुईखदान थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 1345 रूपये तथा (2) गौरव श्रीवास्तव पिता स्व. सुदामा श्रीवास्तव उम्र 39 साल साकिन वार्ड नं. 02 वैरागीपारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 2495 रूपये को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण के विरूध्द दो प्रकरण सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
➡️ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक श्री राजेश साहू, सउनि० पुरूषोत्त्तम निर्मलकर, सउनि० ज्ञानसिंह कोरेटी, प्र०आर० केदार सिंह राजपूत, म०प्र०आर० 17‍2‍ शिमला उसारे, आर. 1180 जयेश साहू, चालक आर. 1592 भूषण लाल चन्द्रवंशी का महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET