खैरागढ़-राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय विक्रांत सिंह जी आज साल्हेवारा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम सरोधी में श्री शिव यादव के निवास में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे पी नड्डा जी के छत्तीसगढ़ आगमन सम्बन्धित बैठक ली, ततपश्चात ग्राम कुम्हरवाड़ा एवं गेरुखदान में शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया इसके बाद गेरुखदान के प्राथमिक स्कूल पहुँचकर पढ़ाई का जायजा लिया जहां श्री सिंह को अपने बीच पाकर नन्हे बच्चे खूब आनंदित हुए इसके पश्चात श्री सिंह ने मोहगांव के सरपंच श्री साहेब लाल के निवास एवं ग्राम बेलगाँव में श्री बीरेंद्र जी के निवास पहुँचे तथा ग्राम सिंगारपुर में वर्मा परिवार के यहां शोकाकुल परिवार से मुलाकात किये ततपश्चात ग्राम बगदूर में शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया ततपश्चात खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत केसला आश्रित ग्राम खपरीकलार में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद सिन्हा, भाजपा नेता ललित सोनी,संतन साहू,अनुज साहू, नरसिंग साहू, आशीष पारख सहित भाजपाई सहित ग्रामीण उपस्थित थे।