खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के अंग्रेज़ी विभाग में जूनियर स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर को विदाई देने के लिए एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जूनियर्स ने सीनियर्स को गिफ्ट दिया। सीनियर्स ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। सीनियर्स ने इस अवसर पर अपने शिक्षकों के प्रति भी सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर संगीत संकाय के स्टूडेंट्स संजीव नेताम, मुरलीकांत देशमुख और श्याम सुंदर साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार और अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आई.डी तिवारी , डीन (कला संकाय) प्रो डॉ. मृदुला शुक्ल, असिस्टेंट प्रोफेसर कौस्तुभ रंजन मिश्रा, गेस्ट लेक्चरर सुष्मिता चौधरी, रिसर्च स्कॉलर महेश केएम, जब्बार अहमद उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में पहली बार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के छात्र प्रवीण मारिया, मनीष सिदार, ज्योति सोनवानी ने किया। इस अवसर पर पूजा नाग, अंजू ओसवाल, अंजुला ओसवाल, पूर्णिमा ओसवाल, श्रुति पटेल, अतुल प्रकाश वर्मा, प्रद्युम्न प्रताप सिंह, श्याम सुंदर साहू, गजेंद्र वर्मा, भूपेश वर्मा, डिगेश्वर मानिकपुरी, रिया सिदार, पूजा सोनवानी आदि अनेक स्टूडेंट्स उपस्थित थे।