खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर ने शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देकर देश के लिए नागरिक तैयार करते हैं। ऐसे में राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए देश और समाज में शिक्षकों का अभूतपूर्व सम्मान है। साथ ही उनसे समाज को अपेक्षायें भी हैं। कुलपति ने कहा कि शिक्षकों के विद्यार्थियों के प्रति समर्पण के कारण ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय आज विद्यार्थियों को शिक्षित करने के अपने मूल उद्देश्य में सफल है।उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के साथ-साथ सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि सभी अपने शिक्षकों का सम्मान करें, और उनकी दी हुई सीख को अपने जीवन में आत्मसात करें, तभी शिक्षक दिवस की सार्थकता है। कुलपति डॉ. चंद्राकर ने समाज के प्रति अद्भुत योगदान देने के लिए शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया है।