शहर कांग्रेस कमेटी के तीन दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा,अध्यक्ष भीखम छाजेड़ ने पत्र मे लिखा विधायक के अनुसार काम करने मे असमर्थ हु|
खैरागढ़ नवप्रदेश:- खैरागढ़ कॉंग्रेस संगठन मे अंदरूनी स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि इतने उत्साह पूर्ण वातावरण पल मे जहाँ नया जिला साकार रूप लेने वाला है वही कांग्रेसी बहुत सारे खेमे मे बटे हुऐ नजर आ रहे है और अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.विधायक पति के दखल अंदाजी से ज्यादा तर मेहनत कस कांग्रेसी नाराज चल रहे है उन सभी का कहना है की जो कुछ कहेना हो वो मेरे से कहो विधायक से मिलने की जरुरत नहीं है.
जो ना चाहते हुए भी अपने मुखिया के कार्यक्रम से दुरी बना रहे है.शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ ने नगरपालिका खैरागढ़ के विधायक प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया इस्तीफा पत्र कांग्रेश के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है अपने त्यागपत्र भीखम चंद छाजेड़ ने कहा कि वे विधायक के अपेक्षा अनुरूप काम करने में असमर्थ है वही स्वास्थ गत परेशानियों और परिवारिक जिम्मेदारी के चलते विधायक प्रतिनिधि के पद पर पूर्ण जिम्मेदारी से काम करने में सक्षम नहीं है हालांकि उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पद में ना रहते हुए भी कांग्रेस की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे
बता दें कि भीखम चंद जैन कांग्रेस के तेज तर्रार नेता माने जाते हैं एक माह पहले ही उन्हें विधायक यशोदा वर्मा ने नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था सोशल मीडिया में वायरल जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को श्री जैन ने अपना त्यागपत्र विधायक यशोदा वर्मा के नाम लिखा है इसकी एक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद अधिकारी के नाम भी है.पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रो मे भी नाराजगी है बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय नेतृत्व की अपेक्षा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जबरदस्त नाराजगी है सूत्रों के अनुसार अभी और कुछ कार्यकर्त्ता सीएम भूपेश के आने के पहले इस्तीफा देने की तैयारी करने लगे हैं हालांकि पार्टी के कुछ नेता नाराज कार्यकर्ताओं को हर संभव मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं…
सुरेंद्र सिंह विधायक के कार्यशैली हमें पसंद नहीं आ रहा है वह पुराने कार्यकर्ता को साथ लेकर नहीं चलता अपनी मनमानी करता है और अभी तो हम ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे क्योंकि सामने मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम है 4 तारिक के बाद हम आपको बड़ी जानकारी देंगे और और कुछ दिग्गज नेता भी इस्तीफा देने वाले हैं
राजा सोलंकी विधायक जी के कार्य से संतुस्ट नहीं हु अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, कुछ दिन बाद पूरी जानकरी दूंगा
विधायक यशोदा वर्मा :-कॉल करने पर कोई जवाब नहीं दिया