खैरागढ़। नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के उद्घाटन समारोह के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है। बड़े अफसरों की निगरानी में मंच सहित डोम तैयार किया जा रहा है। ताकि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार का विघ्र न हो। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे।

इस दौरान ओएसडी डॉ जगदीश सोनकर सहित अन्य प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे। मौके पर का मुआयना कर कलेक्टर और एसपी ने आश्वयक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के अलावा अतिथियों के आगमन और स्वागत के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएम के काफिले की एंट्री, मंच पर जाने का रास्ता, स्वागत के लिए मंच पर पहुंचने वाले लोगों के आने जाने की दिशा इसके अलावा मंच के सामने डी बनाने के बारे में विस्तृत चर्चा की।