खैरागढ़. गुरुवार व शुक्रवार की रात्रि 33 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जानकारी अनुसार नागपुर जिले के पोती गली गांधी बाग थाना नमक गंज निवासी मृतक निलेश गिरने पिता चंदुलाल गिरने ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था और खैरागढ़ के धरमपुरा वार्ड स्थित सालेचा भवन में किराये पर रहता था.

गुरुवार व शुक्रवार की रात्रि युवक ने किराये के रूम में पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगा लिया. दी गई. मामले की जानकारी पड़ोसियों को हुई जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर टीआई नीलेश पांडेय अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर रात होने की वजह से वापस लौट गये दूसरे दिन सुबह तकरीबन 8 बजे पुलिस टीम पुनः घटना स्थल पहुंची। जहां युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर उसी के ट्रांसपोटिंग वाहन में शव को सिविल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.