खैरागढ़। 1 सितंबर को मोहला-मानपुर-चौकी जिले का उद्घाटन होगा और 3 सितंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का। दो जिलों की तारीख आ चुकी हैं. बाकी तीन नए जिले जिनमे सारंगढ भिलाईगढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के उद्घाटन के लिए तारीखों का एलान नहीं हुआ है।
पांच नये जिलों के उद्घाटन का डेट फाइनल होने लगा है। सबसे पहले राजनांदगांव से विभाजित होकर बन रहे 2 जिलों का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जाएगा।
मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संबंध में मीडियो को बताया कि नये जिलों के उद्घाटन के साथ ही नए जिले में काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने जो नये जिले घोषित किये हैं, वो सारे जिलों में काम शुरू हो जाएगा।
ज्ञातव्य है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त के भाषण में चार नए जिलों का ऐलान किया था। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ शामिल था। इसके बाद खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा की थी। पाचों नए जिलों की पुरी तैयारी हो चुकी है। पता चला है, एक सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। सरकार की इस हिसाब से तैयारी है कि पितृ पक्ष से पहले सारे जिलों का उद्घाटन पूरा हो जाए।