[the_ad id="217"]

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद 2 सितंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का औपाचारिक ऐलान करेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

खैरागढ़। नवगठित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अगले माह पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद 2 सितंबर को इसका औपाचारिक ऐलान करेंगे। इसके साथ ही केसीजी राज्य में 33वें जिले का स्वरूप ले लेंगे। शहर स्थित शासकीय पॉलीटेक्रिक में कलेक्टोरेट का संचालन किया जाएगा। वही डाइट में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ऑपरेट किया जाएगा। जहां सेटअप का कार्य पूरा किया जा चुका है। नवगठित जिले के उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियों तेज हो गई है। शहर के फतेह मैदान में 45/20 के मंच के अलावा बड़ा डोम तैयार करने का काम शुरू हो गया है। क्योंकि बारिश का सीजन है, इसलिए डोम वाटर प्रूफ तैयार किया जा रहा है। वही लोगों की सुविधाओं को भी खास ख्याल रखा जाएगा। गौरतलब है कि आगामी 2 सितंबर को मुख्यमंत्री के जिला कार्यालय के उद्घाटन के आगमन को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम फतेह मैदान पहुंची थी। जहां तैयारियों के दौरान कांग्रेसी नेताओं के द्वारा स्टेज बड़ा रखने की बात रखी। ताकि बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग बैठ सके। क्योंकि जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह में अविभाजित राजनांदगांव जिले से पहुंचने वाले वरिष्ठ नेतागण भी मंच पर ही स्थान प्राप्त कर सकें। इधर कार्यालय में शेष कार्यों को भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है।

ग्राऊंड फ्लोर पर बैठेंगे कलेक्टर

पॉलीटेक्रिक में कलेक्टोरेट का सेटअप तैयार कर लिया गया है। वही शेष कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जो उद्घाटन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर कलेक्टर बैठेंगे। इसके अलावा विश्राम कक्ष, बैठक कक्ष, स्टेनो रूम, पीए रूम, वीसी रूम, कम्प्यूटर रूम, एडिशनल कलेक्टर कक्ष, दो कोर्ट रूम सहित राजस्व, भू-अभिलेख, नस्तीबद्ध, नजूल, आबकारी एवं 12 अन्य शाखाएं कुल 21 कक्ष ग्राउंड फ्लोर पर तैयार हो रहे हैं, वहीं फस्र्ट फ्लोर में लगभग 12 अन्य कक्ष का सेटअप तैयार किया गया है।

मुख्य द्वार पर लगेगी बापू की आदमकद प्रतिमा

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्ट्रेट परिसर में के मुख्य द्वार के पास दाहिने ओर ही उद्यान के निर्माण के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगेगी। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। साथ ही यहां पार्किंग व्यवस्था सहित आमजनों के सुलभ आवागमन के लिये प्रवेश व निकासी की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है। अगर समय पर काम पूरा हुआ, तो सीएम भूपेश बघेल 2 सितंबर को ही प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET