[the_ad id="217"]

दर्दनाक हादसा…. दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 की मौत: 3 बेटियों के साथ माता-पिता ने तोड़ा दम, सोते समय हुआ हादसा

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) में रविवार देर रात दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people of the same family died) हो गई। मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल (The dead included three daughters and their parents) हैं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते हादसा हुआ है। अभी तक मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। हादसा पंखाजूर के बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा इरपानार क्षेत्र के पीवी110 में हुआ है। यहां एक मकान में पति-पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे। लगातार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार देर रात उनके ऊपर गिर पड़ी। इसके नीचे दबकर सभी की मौत हो गई। हादसे का पता ग्रामीणों को सुबह चला।

फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी। परिवार में कौन-कौन और लोग हैं, इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि हादसे में परिवार के सभी लोगों की मौत हुई है। कांकेर में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET