[the_ad id="217"]

“वरिष्ठ पत्रकार व कांग्रेस नेता यतेंद्रजीत “छोटू” बने खाद्य आपूर्ति विभाग के खैरागढ़ जिले के विधायक प्रतिनिधि,दोबारा विधायक प्रतिनिधि बनाए जखने पर लोगों के चेहरे में दिखाई दी खुशी की झलक”

■ केसीजी मे 60लोगों को बनाए विधायक प्रतिनिधि■
▪️खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने जारी किया मनोनयन पत्र ―
खैरागढ़ : नगर के वरिष्ठ पत्रकार व कांंग्रेस नेता यतेंद्रजीत सिंह (छोटू) को खाद्य आपूर्ति विभाग का खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपना विधायक प्रतिनिधि मनोेनीत किया है।।आपको बता दें कि यतेंद्रजीत सिंह”छोटू” का प्रमुख का कार्य समाजिक,धार्मिक व पत्रकारिता करना है।। साथ ही काँग्रेस पार्टी में छात्र जीवन से ही जुड़े हुए हैं।। वे इससे पहवे दिवंगत राजा व विधायक देवव्रत सिंह के साढे 03 वर्ष के कार्यकाल में भी विधायक प्रतिनिधि के रूप मे कार्य कर चुके है।। वे अपने कर्तव्य का पालन बेखूबी निभाई।।विधायक राजा देवव्रत सिंह के निधन के बाद हूए उपचुनाव में श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा ने जीत हासिल की है।।उसके बाद यतेन्द्र जीत सिंह”छोटू”को दुबारा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए, विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने शनिवार को यतेंद्रजीत सिंह (छोटू) को अपने निवास स्थित कार्यालय से मनोनयन पत्र जारी करते हुए,मीडिया को यह जानकारी प्रदान किया है।। विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर नगरवासियों सहित करीबी मित्रों एवं पत्रकारों के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए यतेंद्रजीत सिंह को बधाई देने का सिलसिला जारी है।। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि नवनिर्मित जिला खैरागढ़ अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने एवं राशन कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी यतेंद्रजीत सिंह”छोटू” को सौंपी गई है।।पार्टी के लोगों का सहयोग लेते हुए वे अपने कार्य का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे।। मनोनयन पश्चात् यतेंद्र जीत सिंह”छोटू” ने कहा कि वे खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा के उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।। आपको बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में यतेंद्रजीत सिंह” द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी यशोदा नीलांबर वर्मा के पक्ष में नगर में वोट मांग कर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था,उसके साथ वे कांंग्रेस के सभी कार्यक्रमों मे सहभागिता बखूबी निभाते आए है।।उन्होंने ईडी मामले में राहुल गांधी को बेवजह परेशान करने बार बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर दिल्ली मे धरना प्रदर्शन मे शामिल होकर गिरफ्तारी भी दी थी।।शायद यही वजह है कि अब उन्हें उनकी सक्रियता को देखते हुए आज विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है।। युवक कांंग्रेस नेता व
नेशनल काँग्रेस वर्कर कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन ने खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि यतेंद्रजीत सिंह”छोटू” के निवास पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए ,काँग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए एकसाथ मिलकर पूरी निष्ठा से आगे भी कार्य करने की बात कही।
इसी कड़ी में यतेंद्रजीत सिंह ( छोटू) को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर प्रदेश एवं नगर के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं मित्रजन सहित परिजनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET