जालबांधा. पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ में एक युवक ने फांसी पर झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. युवक की पहचान हेमलाल उर्फ जितेन्द्र पिता संतराम साहू उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है जिसने अपने मकान के एक कमरे में मयार पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना 10 अगस्त की दोपहर तकरीबन 1 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. युवक के फांसी लगाये जाने का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.