सरस्वती संकेत/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ राजनांदगांव ने शिक्षा का अधिकार (RTE) अनिनियम के तहत स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की राशि देने कलेक्टर के पास गुहार लगाई है। संघ ने छह बिंदुओं में अपनी बात रखी है। इस अवसर पर राजनांदगांव निजी स्कूल संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष राजेश देवांगन, रामदास पटेल, तामेश्वर साहू, लोकेश्वर साहू, जयप्रकाश साहू, सचिव कृष्ण कुमार सोनी, रेमन सिन्हा, रोशनी निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इन बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन
- शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के प्रारंभ वर्ष से 2020-21 तक निजी स्कूलों की समस्त लंबित प्रतिपूर्ति राशि अतिशीघ्र प्रदान कराने संबंधी कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।
- RTE के तहत कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत छात्रों की प्रतिपूर्ति राशि वर्ष 2019-20 से अब तक अप्राप्त है भुगतान संबंधी कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।
- RTE के तहत वर्ष 2021-22 हेतु दावा राशि तत्काल मंगवाकर प्रतिपूर्ति प्रदान करने संबंधी कार्यवाही की जावे एवं RTE पोर्टल शीघ्र खोला जाये।
- RTE के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बिना टी.सी. एवं सूचनाओं के अन्य विद्यालयों में प्रवेश न दी जाये।
- मान्यता नवीनीकरण अप्रैल से पहले प्रदान की जाये।
- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक ही प्रकार की जानकारी बार-बार मंगवाकर स्कूलों को अकारण परेशान न किया जाये।