बिलासपुर। कोरिया के खड़गवा ब्लॉक के उधनापुर प्राचार्य द्वारा वेतन कटौती का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इससे भी बड़ा मामला जीपीएम से निकलकर सामने आ गया है। यहां के विकासखंड गौरेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर के प्राचार्य ने अपने डीडीओ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के 29 शिक्षकों, कर्मचारियों का वेतन काट दिया है, जिसे लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त नाराजगी है ।
शिक्षक और कर्मचारियों ने मामले की शिकायत सर्व शिक्षक संघ से की है। प्राचार्य ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के एक दो नहीं बल्कि 29 कर्मचारियों का 5 दिनों का हड़ताल अवधि का वेतन काट दिया है। इस मामले की जानकारी जब सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे को हुई तो उन्होंने प्राचार्य से संपर्क साधने की कोशिश की पर उन्होंने फोन उठाया ही नहीं।
इसके बाद उन्होंने कार्यालय के लिपिक से बात की तो उन्होंने कहा कि प्राचार्य के निर्देश पर वेतन की कटौती हुई है। इस संबंध में वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। इसके बाद इस मामले का विरोध करते हुए सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय और गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी से की है।
सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने बताया, ‘पहली बात तो पत्र प्राचार्य के लिए जारी हुआ ही नहीं था, विभागाध्यक्ष के लिए जारी हुआ था। ऐसे में जब तक विभाग के उच्च अधिकारी ने निम्न कार्यालय को निर्देशित नहीं किया है तब तक प्राचार्य को वेतन में कटौती करने का अधिकार ही नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी उन्हें किसी प्रकार का कोई लिखित निर्देश नहीं दिया है।
प्राचार्य कार्यालय को यदि इस मामले में कोई संशय था तो उन्हें उच्च कार्यालय से दिशा निर्देश लेना था। यदि दिशा निर्देश जारी किए गए होते तो जिले के सभी स्कूलों के लिए किए गए होते। केवल एक स्कूल में ऐसी घटना सामने निकलकर नहीं आती। इससे साफ पता चलता है कि कार्यालय द्वारा की गई कार्यवाही पूरी तरह से गलत और नियम विरुद्ध है। इस संबंध में हमने पत्राचार करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है।’