राजनांदगांव. शहर पहुंची ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। पूरे दिन अफसर मोहनी ज्वेलर्स और बैद ज्वेलर्स में डटे रहे। दोनों ज्वेलर्स के संचालक सगे भाई हैं। वहीं इनके मकान में भी अफसरों ने दबिश दी है। जहां से कई अहम दस्तावेज जब्त करने की खबर सामने आई है। इधर टीम ने दूसरे दिन दोनों ज्वेलर्स के सीए के घर में भी दबिश दी। उनसे भी टीम पूछताछ कर रही है। सीए से भी दस्तावेज मंगाए गए हैं। लेकिन अब तक की कार्रवाई क्या सामने आया है, यह अफसर नहीं बता रहे हैं।
मीडिया की टीम ने शनिवार को ईडी के अफसरों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फिलहाल कार्रवाई जारी होने की बात कह दी। अफसरों ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद मामले की जानकारी दी जाएगी। इन ज्वेलर्स के संचालकों से जुड़े लोगों ने बताया कि पूरा मामला पूर्व में हुई छापेमारी और जब्ती से ही जुड़ी हुई है।
इसी मामले पर ईडी की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मोहनी ज्वेलर्स के संचालक विक्की बैद को एक टीम रात में रायपुर लेकर भी गई थी, जहां से सुबह वापस उन्हें राजनांदगांव लाया गया। बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त करने के बाद अब ईडी की टीम लगातार संचालक सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
मुंबई और पश्चिम बंगाल से जुड़े तार
सूत्रों ने बताया कि बीते साल सीबीआईसी की टीम ने मुंबई और पश्चिम बंगाल में सोना तस्करी का मामला पकड़ा था। यहीं हुई पूछताछ के बाद मोहनी ज्वेलर्स केंद्रीय एजेंसी की रडार में आई है। इन दोनों जगहों पर हुई कार्रवाई के बाद ही सीबीआईसी की टीम ने मई 2021 में मोहनी ज्वेलर्स में छापेमारी की थी। शहर में चल रही ईडी की कार्रवाई का तार इन्हीं जगहों से जुड़ा हुआ है। हालाकि जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।