खैरागढ़। प्रदेश के मुखिया द्वारा इसारे इसारे में ही खैरागढ़ को ज़िला बनाने हेतु अपने भाषण में संकेत देते हुए आम नागरिकों से नगरीय निकाय चुनाव में जीत दिलाने की अपील की साथ ही बोले जो जनता मांगती है , ओ जनता को मिलता है । और मिलकर रहेगा। जनता जो चाहेगी , वही होगी क्योंकि ये जनता की सरकार है । खैरागढ़ में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। बस आप हमें निकाय चुनाव में विजय बनाए।
