खैरागढ़। शहर स्थित चंदू फ्लैक्स में आयकर विभाग का छापा पडऩे की खबर से शहर का बाजार कांप उठा। ऐसे अचानक पड़े छापे की वजह से बड़े व्यापारियों की दिल की धडक़न तेज हो गई। दरअसल, बुधवार को इंकम टैक्स विभाग के अफसरों ने धावा बोल दिया है। शहर के प्रतिष्ठत दुकान चंदू फ्लेक्स के यहां बुधवार सुबह आयकर विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी सर्वे कर रहे हैं। आयकर विभाग रायपुर की टीम दुकान में सुबह से आय-व्यय समेत दुकान संचालक द्वारा किए गए लेन-देन समेत अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। हालांकि शाम तक कोई बड़ी आर्थिक अनियमितता सामने नहीं आई है।
बड़े कारोबारियों में दहशत का माहौल
इधर खैरागढ़ में आयकर की दबिश के बाद नगर के अन्य कारोबारियों में भी भय का माहोल पैदा हो गया है। जानकारों के अनुसार कई मामलों में सर्वे के पहले आयकर विभाग पार्टी को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर देती है। जानकारों के अनुसार घाटा 1 723-1 ए के तहत समंस जारी जाटी किया जाता है। हालांकि यह सर्वे किस आधार पर किया जा रहा है कि विभाग का वैधानिक मामला हो सकता है।
आयकर विभाग का छापा चर्चा का विषय
खैरागढ़ में आयकर विभाग की दबिश चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह छापा कोई बहुत बड़े कारोबारी के यहां नहीं हुआ है। बल्कि एक फ्लैक्स की दुकान चलाने वाले की शॉप में छापा पड़ा है। ऐसे में चर्चा का विषय बना हुआ है। आम जनमानस में चर्चा है कि नगर में बड़े-बड़े कारोबारियों के रहते चढू फ्लेक्स के यहां आयकर सर्वे को लेकर अपने-अपने स्तर पर अटकले लगाई जा रही है। हालांकि आयकर विभाग की जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।