वही नफर कोचियों को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया
गंडई/पंडरिया. गंडई पुलिस ने बीते शनिवार को 02 नफर आरोपियों को अवैध शराब परिवहन करते एवं 02 नफर आरोपियों को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा है।
ज्ञात हो कि थाना गंडई पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब परिवहन कर रहे आशिफ खान एवं रामभाउ यादव निवासी चिखली जिला राजनांदगाव को 150 नग देशी मदिरा कीमत 12000 रूपये एवं एक स्कूटी सीजी 07-बीडी 6533 कीमत 16000 रूपये की परिवहन करते पकड़ा गया। कुल जुमला 28000 रूपये है। जिस पर अपराध क्रमांक 198 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
वहीं अपराध क्रमांक 196 / 2022 धारा 34 (1) व आबकारी एक्ट के तहत आरोपी प्रमोद उर्फ मनीष साहू पिता जीवराखन लाल साहू उम्र 28 साल साकिन वार्ड नंबर 04 पंडरिया थाना गंडई को शासकीय कन्या शाला गंडई हाईस्कूल रोड बजरंगबली मंदिर के पास अवैध शराब बिक्री करते हुए मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 20 पौवा देशी शराब कुल बल्क लीटर 3.600 मिली लीटर किमत 1600/ रू एवं शराब चिकी रमक 350 / रू मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह अपराध क्रमांक 197 / 2022 धारा 34 (1) व आबकारी एक्ट के तहत आरोपी कन्हैया महिलांग पिता हेमप्रकाश महिलांग उम्र 20 साल साकिन भैंसबोड पोस्ट रक्से थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को देवुपरा चौक फारेस्ट बास डिपो के पास अवैध शराब बिक्री करते हुए मुखबीर कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 25 पौवा देशी शराब कुल बल्क लीटर 4.500 मिली लीटर किमती 2000 / रू एवं शराब विकी रमक 150 / रू मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, सउनि० देवकुमार रावटे, आरक्षक लवकेश्वर पटेल, दीपक साहू, लोमेश जांगडे एवं अशिष जोगी का मुख्य भूमिका रही है।