जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यप्रणाली से है नाराज
भ्रष्ट बाबूबो पर नहीं है जिला शिक्षा अधिकारी का नियंत्रण
उच्च कार्यालयों के आदेश की लगातार कर रहे अवहेलना
एक ही जानकारी बार बार मांग कर कर रहे निजी स्कूलों को परेशान
सरस्वती संकेत – दिनांक 26/07/22 को छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ राजनांदगांव के तत्वाधान में जिले के समस्त निजी स्कूल संचालको की बैठक सरस्वती शिशु उच्च माध्य विद्यालय डोंगरगढ़ में आयोजित की गयी जिसमे बढ़ी संख्या में प्रबुद्ध निजी स्कूल संचालको ने भाग लिया जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल जी के उद्बोधन से बैठक की शुरुवात हुई , DPI द्वारा स्टेट हेड की प्रतिपूर्ति हेतु दावा मंगाया गया है जिसका जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवहेलना किया जाना , मान्यता नवीनीकरण सत्र के बीच में या अंत में देना , RTE अंतर्गत अध्ययनरत बच्चो को अन्यत्र शासकीय स्कूलो में प्रवेश दिला देना , निजी स्कूलों की प्रतिपूर्ति अप्रूवल रोक कर रखना जैसे और भी बहुत समस्याएं जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस में व्याप्त है , सबसे अहम् जिला शिक्षा अधिकारी का विभाग प्रमुख होने के नाते अपने अधीनस्त बाबुओ पर नियंत्रण न होना है जिसके चकते ये बाबू किसी भी स्कूलों से एक ही जानकारी 25 बार मंगाते है जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस में कार्यरत बाबुओ को RTE क़ानून का कोई ज्ञान नहीं है जिसके चकते कुछ भी बेकाम आदेश प्रसारित कर देते है जिसके विरोध में दिनांक 08/08/2022 से कलेक्टर ऑफिस गाँधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदशन कर अपना विरोध दर्ज करेंगे तथा चल रही अनियमितता का विरोध करेंगे , जिला अध्यक्ष श्री चंदेल ने जिले के सभी स्कूलों से अपील की है की धरना प्रदशन को सफल बनाने हेतु अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे