- जनसामान्य के हित में कार्य करते हुए राजस्व प्रकरणों का करें गुणवत्तापूर्ण निराकरण
- सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों का करें समाधान
- हर घर झंडा अभियान के लिए व्यापक तैयारी हेतु दिए निर्देश
- एसडीएम जनचौपाल में अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी रहेंगे उपस्थित
- आरबीसी 6-4 के प्रकरण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें
- कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं। जनसामान्य के हित में कार्य करते हुए राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों का समाधान करें। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से कहा कि पटवारियों पर नियंत्रण रखें तथा उनके कार्यों की निरंतर समीक्षा करते रहें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से कहा कि प्रतिदिन द्वितीय पाली में गौठान, कार्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करें। फील्ड में जाने पर कार्यों में गतिशीलता बनी रहेगी। उन्होंने जिला स्तर पर प्रारंभ नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग क्लासेस के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मगाएं। जिससे जरूरतमंद बच्चों को मार्गदर्शन से मदद मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि हर घर झंडा अभियान के अंतर्गत जिले भर में राष्ट्र गौरव को संवर्धित करने के लिए तिरंगा झंडा हर घर में फहराया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी पूरी तैयारी करें। 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह में यह अभियान मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर इसकी तैयारी के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं सचिवों को निर्देशित करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम अंतर्गत समूह की महिलाओं को झंडा निर्माण के कार्य में शामिल करें। इस अभियान में स्वयं सेवी संस्थानों तथा व्यापारिक प्रतिष्टानों को भी सम्मिलित करें। सभी शासकीय कार्यालय, नगरीय निकाय एवं निजी प्रतिष्ठानों में हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित करना है। जनसामान्य की इसमें व्यापक सहभागिता होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में कृषि विभाग, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनसामान्य की सुविधा के लिए ऐसे विभाग जहां से अधिक समस्याएं आती है, वे जनचौपाल में उपस्थित होकर समस्या का निराकरण करेंगे। कृष्ण कुंज के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पैथ वे के लिए चेक टाईल्स लगवाएं तथा झूले की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही कृष्ण कुंज में बैठने की आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। भू-अर्जन के प्रकरणों में अवार्ड पारित होने के बाद प्राथमिकता के साथ रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण के निर्देश दिए। आरबीसी 6-4 के प्रकरण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति से हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में ऑनलाईन में स्कूल जाति प्रमाण पत्रों की अनुविभागवार समीक्षा की। उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट, पहरिया, बाजा मोहरिया आवेदनों की ऑनलाईन पोर्टल में प्रविष्टि संख्यात्मक जानकारी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पहले भी बाढ़ का इतिहास रहा हो, वहां सजगता रखें एवं लगातार मानिटरिंग करते रहें। बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति, विकासखंडवार बाढ़ संभावित ग्रामों, वर्षा यंत्र की स्थिति के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने असर्वेक्षित ग्रामों का अभिलेख निर्माण, ऑनलाईन समय-सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों की संख्यात्मक जानकारी, अविवादित नामांतरण की जानकारी, न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा, अविवादित खाता विभाजन, न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा, भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान की स्थिति, नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफुट अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन प्रकरणों की स्थिति, नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय भूमि, नजूल भूमि का व्यवस्थापन की वित्तीय लक्ष्य एवं प्राप्ति की स्थिति, उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन हेतु शेष, ई-कोर्ट की जानकारी, डिजिटल हस्ताक्षर से हस्ताक्षरित खसरों की संख्या व प्रतिशत, भुईयां सॉफ्टवेयर में अभिलेख शुद्धता की जानकारी, नामांतरण पंजी की संख्यात्मक जानकारी, शासकीय भूमि आबंटन हेतु लंबित आवेदन, आदिवासी भूमि बिक्री मंजूरी के प्रकरण, निराकृत प्रकरणों को रिकार्ड रूप दाखिल करने हेतु लंबित प्रकरण की जानकारी, विकासखंडवार वितरित व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों की जानकारी, वितरित सामुदायिक वन अधिकार पत्रों की जानकारी, वितरित सामुदायिक वन संसाधन अधिकारी की जानकारी, रिकार्ड अपडेशन की जानकारी, शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब की जानकारी, लोक सेवा केन्द्र में लंबित आवेदन, शिक्षा के अधिकार अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी, कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को प्रदान की गई आर्थिक अनुदान की जानकारी, लोक अदालत, जिओ रिफ्रेसिंग, पटवारी बस्ता का निरीक्षण, बी-1 पठन, कार्यालयों का निरीक्षण के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने विधानसभा के प्रश्रों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।