कोड़ेगाँव मे सहायिका नहीं मिलती.तो कहीं नहीं आते बच्चे
बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी
खैरागढ़ नवप्रदेश:- बच्चों को कुपोषण से दूर करने तथा उसे स्कूल पूर्व शिक्षा देने के लिए बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के नाम पर हो रही गड़बड़ी से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में हो रही गड़बड़ी पर लोगों द्वारा बार-बार उठाए जा रहे सवाल को देखते हुए नवप्रदेश संवाददाता ने शुक्रवार को कुछ केंद्रों का ऑन द स्पॉट मुआयना किया। जिसमे कोड़ेगाँव आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका वहां मौजूद नहीं थी।कार्यकर्त्ता सोनिया साहू ने बताया कि सहायिका बीते सालो से केंद्र पर नहीं आ रही है! उनके केंद्र पर नहीं आने के कारण भारी समस्या बनी हुई है।कार्यकर्त्ता ने बताया कि जब सहायिका केंद्र पर नहीं रह रही है तो बस्ती के लोग भारी आक्रोश व्यक्त करते हैं और केंद्र मे व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा नहीं दी जाती है। उन्होंने बताया कि सहायिका के केंद्र पर नहीं आने की जानकारी पर्यवेक्षिका को कई बार दी गई है लेकिन उनके स्तर से कार्यवाही नहीं हो रही है।
अगल बगल के कुछ लोगों ने कहा कि उस केंद्र पर कभी भी एक दर्जन भी बच्चे नहीं आते हैं और ना ही कोई पदाधिकारी जांच में पहुंचते हैं। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि केंद्र पर बच्चों को भोजन की व्यवस्था ठीक से नहीं दिया जाता है।
नवप्रदेश की टीम आंगनबाड़ी केंद्र कोड़ेगाँव पहुंचे तो एक भी बच्चे उपस्थित नहीं मिले।बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं शौचालय बना हुआ है जर्ज़र अवस्था मे पड़ा है. केंद्र मे ताला भी नहीं लगता भगवान भरोसे बच्चों भविष्य.आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाली पर स्थानीय कुछ महिलाओं ने कहा कि यह सब विभागीय अधिकारियो की कृपा है कि कार्यकर्त्ता अपने मनमर्जी जब चाहती तब केंद्र पर आती है।
परवेक्षक को जांच का निर्देश दे दिया गया है. मामले की जाँच करने के बाद कारवाही की जायेगी…
*मधु ठाकुर*
महिला बाल विकाश प्रभारी अधिकारी