छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन मंडल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परीक्षेत्र खैरागढ़ के द्वारा ब्लॉक खैरागढ़ के ग्राम सिंघौरी के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर भारतीय वन सेवा के निर्देशन
में, उपवनमण्डलाधिकारी श्री देवेंद्र गोंड, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री व्ही. एन. दुबे एवं खैरागढ़ वन परिक्षेत्र के समस्त स्टॉफ कि उपस्थिति, तथा हाई स्कूल, मिडिल स्कूल,एवं प्राथमिक शाला के बच्चों तथा ग्रामीणों व ब्लॉक के जन प्रतिनिधि, गांव के गण मान्य सम्माननीय नागरिकों कि उपस्थिति में खैरागढ़ विधानसभा कि विधायक माननीया श्री मती यशोदा वर्मा के मुख्य अतिथ्य में भव्य रूप से मनाया गया l
विद्यालय परिसर में 200 फूलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया l हाई स्कूल कि वच्चियों द्वारा राज्य गीत अरपा, पैरी कि धार पर अति सुन्दर प्रस्तुति दिया गया l
माननीया विधायक द्वारा वन महोत्सव व वृक्षों महत्व के बारे में उदवोधन, व अन्य जन प्रतिनिधि द्वारा वृक्षों के महत्व के विषय पर प्रकाश डाला गया तथा विधायक मद से हाई स्कूल प्रांगण में मंच निर्माण हेतु दो लाख व शौचालय निर्माण हेतु एक लाख कि स्वीकृत भी प्रदान कि गईं l
कार्यक्रम के अंत में उप वनमण्डलधिकारी खैरागढ़ द्वारा आभार प्रकट करते हुये सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
व्ही. एन. दुबे एवं खैरागढ़ वन परिक्षेत्र के समस्त स्टॉफ कि उपस्थिति, तथा हाई स्कूल, मिडिल स्कूल,एवं प्राथमिक शाला के बच्चों तथा ग्रामीणों व ब्लॉक के जन प्रतिनिधि, गांव के गण मान्य सम्माननीय नागरिकों कि उपस्थिति में खैरागढ़ विधानसभा कि विधायक माननीया श्री मती यशोदा वर्मा के मुख्य अतिथ्य में भव्य रूप से मनाया गया l
विद्यालय परिसर में 200 फूलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया l हाई स्कूल कि वच्चियों द्वारा राज्य गीत अरपा, पैरी कि धार पर अति सुन्दर प्रस्तुति दिया गया l
माननीया विधायक द्वारा वन महोत्सव व वृक्षों महत्व के बारे में उदवोधन, व अन्य जन प्रतिनिधि द्वारा वृक्षों के महत्व के विषय पर प्रकाश डाला गया तथा विधायक मद से हाई स्कूल प्रांगण में मंच निर्माण हेतु दो लाख व शौचालय निर्माण हेतु एक लाख कि स्वीकृत भी प्रदान कि गईं l
कार्यक्रम के अंत में उप वनमण्डलधिकारी खैरागढ़ द्वारा आभार प्रकट करते हुये सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l