sarswatisanket@
sarswatisanket@
पांडादाह में एक बुजुर्ग गौ माता अपने (पीला)छोटी सी बच्ची के साथ (घूम)विचरण कर रहा था
बुजुर्ग होने के कारण गौमाता गिर गई जिसके इलाज ट्रीटमेंट के लिए धर्मभक्त गौसेवक संजू महाजन ने डॉ तुशान्त रामटेके पशु चिकित्सक खैरागढ़ फोन के माध्यम से संपर्क किया गया और तुरंत अपने स्टॉप इशांत यादव प्रशिक्षु विद्यार्थी पशु चिकित्सा को भेज कर इलाज ट्रीटमेंट किया गया और यादव जी ने गौमाता बुजुर्ग व कमजोर होने के कारण बॉटल व ताकत के इंजेक्शन लगाने के लिए मुझे जानकारी दिए इलाज होने के बाद गौमाता अभी ठीक है,
मैं डॉ तुशांत रामटेके और उनके स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जो हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करते हुए गौमाता वा अन्य जीव जंतु के लिए जानकारी मिलने पर तुरंत इलाज ट्रीटमेंट के लिए पहुंचते हैं
मैं संजू महाजन आप सभी से निवेदन????प्रार्थना करता हूं
????गौ माता व अन्य किसी भी प्रकार के जीव जंतु को हमारी जरूरत है और तकलीफ में है तो आप लोग जैसे भी बंन पड़े शारीरिक सहयोग मदद जरूर करें
????जय गौमाता,जय श्री राम????