खैरागढ़.. खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने खुदा से बेइंतेहा मोहब्बत, त्याग व कुर्बानी का प्रतीक पाक पर्व ईद-उल-अजहा परंपरानुसार मनाया. कुछ दिनों से हो रही बारिश को देखते हुये रविवार सुबह 8 बजे ईदगाह के बजाय जामा मस्जिद में ईद -उल-अज़हा के अवसर पर पेश इमाम मो. मोईनुद्दीन ने सर्वप्रथम तकरीर की और उसके बाद सामूहिक रूप से नमाज अदा कराई जिसके बाद ईद-उल-अजहा का विशेष खुदबा पढ़ा गया और आखिर में सलाम पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय ने नगर सहित देश व प्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. गौरतलब है कि खुदा से बेइंतहा मोहब्बत, समर्पण और त्याग की भावना के साथ हर साल ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाता है, माना जाता है कि ईश्वर-अल्लाह एक है इस सिद्धांत के प्रथम दूत पैगम्बर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह की इबादत में अपना सबकुछ बलिदान कर देने की भावना व सच्ची निष्ठा के साथ समर्पण का परिचय दिया था जिसकी याद में ही ईद-उल-अजहा का पाक त्यौहार मनाया जाता है. ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज की रस्म अदा करने के बाद जमात के लोगो ने कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूमों के इसाले सवाब के लिये फातिहा पढ़ी. जामा मस्जिद परिसर के पास नमाज के दौरान पूरी व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग की भूमिका सराहनीय रही. इस अवसर पर सदर अब्दुल रज्जाक खान, हाफिज मोहिब्बुल हक, जामा मस्जिद कोषाध्यक्ष हाजी रिज़वान मेमन, हाजी नासीर मेमन, हाजी तनवीर मेमन, जामा मस्जिद सचिव खलील कुरैशी, सह सचिव मो. याहिया नियाज़ी, हाजी ईमरान मेमन, हाजी मोहसिन अली, मोहसीन खान, इदरीश खान, शाबिर कुरैशी, जफर हुसैन खान, कययूम कुरैशी, लुकमान अली, हबीब अशरफी, इनायत रसूल, समसुल होदा खान, जफर उल्लाह खान, याकूब खान, जुनैद खान, समीर कुरैशी,अरशद हुसैन, रियाजुद्दीन कुरैशी, अल्ताफ अली, शौकत अली, नदीम मेमन, कदीर कुरैशी, सगीर कुरैशी, माज़िद अली, जाकिर हुसैन, आरिफ खान, अय्यूब खान, अय्यूब सोलंकी, जमीर कुरैशी, तज़म्मुल अली, मकसूद अहमद, रफीक सरधारिया, मतीन अशरफ, उबैद खान, जाहिद अली, शादाब खान, अमीन खान, सलाम टेलर, सुहैल असरफी, इम्तियाज़ हुसैन, सोहेल अशरफ, जुबैर बेग, गुलाम मुस्तफा, मुर्तज़ा खान, इरफ़ान मेमन, जमील मेमन, याक़ूब सोलंकी, अजीम मेमन, ईमरान अशरफी, वसीम अहमद, वसीम मेमन, सलीम मेमन, सुलेमान खान सहित बड़ी संख्या मे मुस्लिम जमात के लोग व पुलिस विभाग से थाना प्रभारी निलेश पांडेय, एस आई नरेंद्र सोनी, एस आई मयाराम नेताम, प्रधान आरक्षक जी एल साहू, सुरेश खूंटे, आरक्षक डूलेश्वर साहू व जयलाल भास्कर मौजूद थे.