जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
राजनांदगांव 04 जुलाई 2022। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थि थे।
