[the_ad id="217"]

रक्तदाता दिवस पर सिविल अस्पताल में मितान क्लब का रक्तदान शिविर

अस्पताल पहुँचें ओएसडी का जागा चिकित्सक रूप, विधायक का बीपी किया चेक, फिर रक्तदान कर दिया संदेश

खैरागढ़ । विश्व रक्तदाता दिवस पर स्थानीय सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर के दौरान पहुंचें खैरागढ़ जिलें के ओएसडी डा जगदीश सोनकर ने अपने पूराने चिकित्सीय सेवा का अनुभव साझा किया । आईएएस डा सोनकर आईएएस बनने से पहले एमबीबीएम चिकित्सक रहे है । विश्व रक्तदाता दिवस पर सिविल अस्पताल में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचें ओएसडी सोनकर ने पहले यहाँ शिविर की जानकारी ली फिर अपने पूरानें रूप में डाक्टरी भी की। शिविर में पहुँची खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का रक्तचाप खुद चेक किया । फिर डा सोनकर ने खुद रक्तदान कर शिविर में मौजूद युवाओं के प्रेरणा बने । सिविल अस्पताल में रक्तदाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में शहर सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से आए युवाओं और लोगों ने 120 यूनिट रक्त दान किया । शिविर में पहुँचें ओएसडी डा सोनकर ने रक्तदान कर इसे सबसे बड़ा दान बताया ।

आईएएस बनने से पहले थे चिकित्सक

आइएएस डा जगदीश सोनकर आईएएस बनने से पहले एमबीबीएम चिकित्सक के रूप में विभिन्न जगह अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। एमबीबीएस चिकित्सक रहते डा सोनकर ने आईएएस की तैयारी की और सफलता के साथ आईएएस बने । उन्हें दो माह पहले ही खैरागढ़ छुईखदान गंडई नवगठित जिले का ओएसडी बनाकर भेजा गया है। तैनाती के बाद भी डा सोनकर नए जिले के गठन के साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं सफाई व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग खुद कर रहे हैं। अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक के दौरान भी किसी की तबियत बिगड़ने के दौरान वे खुद जांच कर दवाई लिख देते हैं ।

रक्तदान के दौरान विधायक ने दिया साथ

विधायक यशोदा वर्मा का रक्तचाप खुद चेक करने के बाद ओएसडी डा सोनकर रक्तदान करने पहुंच गए। विधायक यशोदा वर्मा ने इस दौरान ओएसडी के रक्तदान करने तक उनके पास बैठे रही। ओएसडी सोनकर का रक्तदान करने से पहले सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने रक्तचाप और अन्य चेकअप किया । विधायक यशोदा वर्मा ने भी विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लोगो को रक्तदान करनें प्रेरित करतें कहा कि इससे आसानी से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है । ओएसडी डा सोनकर ने रक्तदान के बाद विधायक यशोदा वर्मा समेत अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ सिविल अस्पताल का निरीक्षण भी किया और सिविल अस्पताल में बेहतर सफाई और अन्य व्यवस्था दूरूस्त करनें निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम टंकेश्वर साहू, तहसीलदार प्रीतम साहू, बीएमओ डा विवेक बिसेन, डा पंकज वैष्णव, डा प्रीति वैष्णव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, समेते राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET