
खैरागढ़! अवैध शराब और सट्टा जुआ के खिलाफ पुलिस के निजात अभियान के तहत जारी कार्यवाही में शहर के अस्पताल चौक में जुआ सट्टा खिलाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने सट्टा पट्टी सहित 3,250 रूपये नगदी रकम जप्त किया है। अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन, थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना खैरागढ़ पुलिस की विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया । अभियान तहत अस्पताल चौक इमली पेड़ के नीचे अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने की | सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 02 आरोपियों किशोर सिंह उर्फ बाबा पिता स्व० उपेन्द्र सिंह उम्र 48 जमातपारा खैरागढ़ संजय सिंह पिता स्व० हमीन्द्र जयसिंह उम्र 40 वर्ष राजफैमिली खैरागढ़ थाना खैरागढ़ को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । दोनों आरोपियों से क्रमश: 2660 एवं 590 कुल 3250 नगदी रकम व सट्टा पट्टी व डाट पेन जप्त कर औरोपियों के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 जा फ़ौ के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय खैरागढ़ पेश किया गया।