राजनांदगांव। शहर में संचालित एक मात्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं के लिए निकाली गई लॉटरी को लेकर विगत एक माह से पालकों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। पालक आरोप लगा रहे है कि डीपीआई द्वारा जारी निर्देशों का उल्लघंन कर लॉटरी निकाला गया है, जिसको लेकर कुछ पालकों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी, जिस पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में पदस्थ जिला मिशन समन्वयक श्रीमती रश्मि सिंह को जांच करने का निर्देश दिया था और अब जांच रिपोर्ट आ चुका है और शिकायतकर्ताओं की शिकायत को रश्मि सिंह ने निराधार बता दिया गया, जो पालको ने जांच पर ही सवाल उठा दिया, क्योंकि पालकों का कहना है कि श्रीमती रश्मि सिंह के खिलाफ तो लिखित शिकायत हुई थी तो उसे इस प्रकरण का जांच अधिकारी कैसे बनाया जा सकता है।
शिकायतकर्ता त्रिगुण सादानी का कहना है कि जिस महिला अधिकारी जिला मिशन समन्वयक श्रीमती रश्मि सिंह को पूरी लॉटरी प्रक्रिया को मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया था, जो पूरे लॉटरी प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थी, जिसके विरूद्ध हमने लिखित शिकायत कर लॉटरी प्रक्रिया में गड़बड़ी कराने का लिखित आरोप लगाया था, उसे ही जांच अधिकारी बना दिया गया जो न्यायसंगत और तर्कसंगत नहीं है।