
सभी बच्चो को जय हिन्द
सबसे पहले 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये
बच्चो लगातार समाचार , न्यूज़ पेपर के माध्यम से सुनने में आता है की परीक्षा में फ़ैल होने पर फला छात्र ने जान दे दी ,
बच्चो ये बिलकुल गलत है ऐसा कदापि न करे
संघर्ष का नाम ही जीवन है और मौत किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता ,
थोड़ी देर के लिए विचार करो आपके इस तरह के कदम उठा लेने से आपके माँ बाप परिवार का क्या हाल होता होगा ,
फ़ैल हो गए कोई बात नहीं
स्टेट टॉपर नहीं हो पाए कोई बात नहीं
पुनः प्रयाश शुरू करो दुगनी लगन और मेहनत से कर्म करोगे तो फल निश्चित रूप से मिलेगा बस जरुरत है तो ईश्वर पर अडिग विश्वास रखने की ,
ईश्वर पर विश्वास रखो और पुनः मेहनत करो और पहले से ज्यादा अंको के साथ परीक्षा पास होने का अपने मन में दृण विश्वास रखते हुए अपने कार्य पर जुट जाओ निश्चित रूप से सफलता आपके कदमो में होगी ,
मन में किसी भी तरह का बुरा ख्याल न लाये और गलत कदम उठाने का तो सपने में भी न सोचे
उन्नत भविष्य की कामनाओ सहित
आपका
कृष्ण कुमार सोनी
सचिव
छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ