[the_ad id="217"]

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के निर्देशन में चलित पुलिस थाना का आयोजन किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के निर्देशन में आज दिनांक 11 मई 2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश कुमार सिन्हा व चौकी प्रभारी जालबांधा श्री पवन पटवा के द्वारा ग्राम राहुद,थाना खैरागढ़ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन की उपस्थिति में जन चौपाल लगाकर ‘चलित पुलिस थाना’ का आयोजन किया गया। चलित पुलिस थाना में आम जनता का पुलिस मामले से संबंधित शिकायतों का सुनवाई कर मौके पर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया। इस दौरान जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाया जा रहा *निजात अभियान के तहत *नारकोटिक्स /ड्रग्स,(नशीली पदार्थ गांजा, टेबलेट, सिरप, सुलेशन) एवम अवैध नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में बताकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया एवम अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया साथ ही सायबर से संबंधित ठगी , धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया गया एवम जागरूक रहने बताया गया। निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स/ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में थाना खैरागढ़ क्षेत्र में पोस्टर, पाम्पलेट एवम वाल पेंटिंग कर आमजन को नारकोटिक्स/ड्रग्स एवम अवैध नशे की खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को ग्रामवासियो के द्वारा व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET