
◆ अलग-अलग जगहों पर बैठक कर बना रहे रणनीति
खैरागढ़ ! दर्जन भर दावेदारों मे एक केसीजी जिला युवा कांग्रेस के प्रत्याशी रिंकू तिवारी का इन दिनो ताबडतोड दौरा चल रहा है। जहां रिंकू तिवारी को भरपूर सहयोग मिल रहा। युवाओ के चहेता व युवाओं के दिलों मे राज करने वाले रिंकू इन जिनो जिले के दौरा कर रहे है। वनांचल से लेकर मैदानी इलाकों मे युवाओं से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। ऐसा नही है कि रिंकू तिवारी युवा कांग्रेस के प्रत्याशी है तो दौरा कर रहे है। पहले भी रिंकू तिवारी वनांचल के लोगो से संपर्क बनाए रखे थे। यही कारण है कि रिंकू को लोग पसंद भी करते है। वर्तमान मे रिंकू तिवारी छुईखदान जनपद के सभापति भी है। और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर रहते है। 12 अप्रैल से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सदस्यता अभियान का शुरुआत भी होना है। जहां कांग्रेस पार्टी के रिंकू तिवारी जिले मे सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है। इधर गुलशन तिवारी अपने समर्थकों के साथ जीत का दावा भी कर रहे है