[the_ad id="217"]

केसीजी जिला युवा कांग्रेस के लिए गुलशन तिवारी की हो रही दावेदारी, जिले को एक सुलझे हुए युवा नेतृत्व की जरूरत।

खैरागढ़ ! एक ऐसा शख्स जो एक समय मे खैरागढ़ विधायक दिवंगत देवव्रत सिंह का करीबी माना जाता था। इनके नेतृत्व को लेकर दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह कई बार इनका पीठ थपथपा चुके है। हालांकि देवव्रत सिंह के निधन के बाद से टूट चुके थे । लेकिन फिर से अपने आप को मजबूती पर ला खड़े किए है। हम बात कर रहे हैं खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर मे बसे उदयपुर निवासी गुलशन तिवारी का। इनको पुरे विधानसभा मे रिंकू तिवारी (Rinku Tiwari) के नाम से भी जाना जाता है। रिंकू तिवारी एक सफल जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक सुलझे हुए पत्रकार भी है। लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे है। देश के चर्चित अखबार दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि भी है।

◆KCG के जिला युवा के प्रबल दावेदार है रिंकू

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के घोषणानुसार खैरागढ़, छुईखदान, गंडई संयुक्त रूप से जिला बन चुके है । लेकिन अस्तित्व मे आना बाकी है। उसके पहले ही केसीजी जिला युवा कांग्रेस के लिए लाबिंग शुरू हो गई है। गुलशन तिवारी उदयपुर क्षेत्र के जनपद सदस्य के साथ-साथ छुईखदान जनपद पंचायत के सभापति भी है। एक बात तो समझना होगा कि जनप्रतिनिधि बनने के लिए कितना पापड़ बेलना पड़ता है। अलग अलग लोंगो से फेस करना पड़ता है। गुलशन तिवारी उदयपुर क्षेत्र के अलावा छुईखदान गंडई साल्हेवारा,बकरकट्टा व खैरागढ़ क्षेत्र में अच्छा पकड़ रखते है। एक जनप्रतिनिधि के नाते छुईखदान ब्लाक मे लगातार दौरा भी करते रहते है। जहां युवाओं से सीधा संपर्क बनाए हुए है। जिसका फायदा रिंकू को मिल सकता है। 12 मई से जिला युवा कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया चालू होना है जो एक माह तक चलेगा। जो भी प्रत्याशी इस चुनाव मे भाग लिए है उनको खुद का बेहतर परफॉर्मेंस दिखाना जरूरी भी है। और ये काम रिंकू भलीभांति कर रहे है. इनके पास काफी हैण्ड्स भी है । युवा इनके मिलनसार व्यक्तित्व के फैन भी है. और होगा भी क्यों नहीं। इनके व्यवहार के चलते आसपास ही नहीं पुरे विधानसभा मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

◆ मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के सभा को कर चुके हैं संबोधित

हाल ही मे हुए खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (By Election) मे मुख्यमंत्री ने लगभग दो दर्जन सभाएं की . जहां मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का उदयपुर में भी आमसभा हुआ. जहा गुलशन तिवारी ने मंच मे भाषण देने हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का दिल जीत लिया था। मंच को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के लिए अपने समर्थकों से अपील किया था जो कारगर साबित हुआ। इनके क्षेत्र मे कांग्रेस का परचम लहराया।

जनपद पंचायत छुईखदान में 22 जनपद सदस्य कांग्रेसी है सभी जनपद सदस्यों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है साथ ही जिला स्तरीय जनपद संघ में गुलशन तिवारी मीडिया प्रभारी के पद पर है इस लिहाज से पूरे राजनांदगांव जिला जनपद संघ के द्वारा भी समर्थन प्राप्त हो रहा है। उदयपुर के पूरे खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सरपंचों का भी युवा सरपंचों का भी फौज है उनके द्वारा भी लगातार संपर्क बनाया जा रहा है व समर्थन की बात कही जा रही है। युवाओं में खासा पकड़ रखते हैं व उनके सुख दुख में हमेशा साथ देते हैं इसी वजह से ही उनका जीत सुनिश्चित दिख रहा है। उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक सामाजिक व अन्य गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहते हैं क्षेत्र में युवा अपना नेता मान कर चलते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET