खैरागढ़ — रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ डी के बेलेन्द की अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे .के . वैष्णव , प्रो. जी एस भाटिया, प्रो जितेन्द्र साखरे की उपस्थिति में एम.ए. हिन्दी साहित्य एवं समाजशास्त्र के संयुक्त तत्वावधान में जुनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को बिदाई दी । सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथियों के स्वागत अभिनन्दन पश्चात प्राचार्य डॉ डी के बेलेन्द ने बिदाई समारोह परम्परा मनाने की बधाई देते हुए परीक्षा में छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने हिन्दी साहित्य एवं समाजशास्त्र विषयों के महत्व को रेखांकित करते हुए आगामी जून 2022 के बीएड , नेट/सेट , जेआरएफ , आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ग्रन्थालय में उपलब्ध पुस्तकों सहित आवश्यक जानकारी दी। प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन एवं नोट्स बनाने को कहते हुए देश-विदेशों की जानकारी सहित समसामयिक सामान्य ज्ञान हेतु दैनिक समाचार पत्रों के अध्ययन को आवश्यक बताया । प्रो. जी एस भाटिया ने कोरोना के कारण आनलाईन पढ़ाई-लिखाई में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कमि पर चिंता जताई , कठिन परिश्रम कर अध्ययन करने कहा। प्रो जितेन्द्र साखरे ने निर्धारित लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करने कहा। डॉ. उम्मेद चंदेल ने कविताओं की प्रस्तुति से अपने विचार रखे। सहा.प्रा. यशपाल जंघेल ने पीएससी परीक्षाओं की तैयारी के जानकारी दी। जुनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई , इस अवसर पर ऋतु यदु , होमकुमारी , धनेश्वरी वर्मा , गुमान , मूलचंद , ज्योति , नोमिन , काजल आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन यशपाल जंघेल एवं आभार प्रदर्शन विजेन्द्र वर्मा समाजशास्त्र विभाग ने किया ।