सरस्वती संकेत न्यूज़/खैरागढ़/.. नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में विशेष कर्तव्य अधिकारी पुलिस की नियुक्ति की गई है ।आईपीएस अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है। राजेश कुकरेजा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,शक्ति जिला में एमआर अहीर व मोहला मानपुर में यदुवंल्ली अक्षय कुमार को ओएसडी नियुक्त किया गया है ।
आईपीएस अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पद पर है। और नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रही है। बस्तर में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं ।उनके पिता राकेश शर्मा व्यापारी है। और मां सविता शर्मा ग्रहणी। अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। अब केसीजी जिला में नई पोस्टिंग हुई है ।क्योंकि यह भी एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।