राजनादगांव ::सरस्वती संकेत न्यूज़: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन 27 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। खैरागढ़ महोत्सव का उद्घाटन 27 अप्रैल 2022 को शाम 7:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर क्रमांक 1 खैरागढ़ में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल महोदय सुश्री अनुसुइया उइके उपस्थित रहेंगी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल सांसद श्री संतोष पांडे एवं नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित रहेंगे।
खैरागढ़ महोत्सव का समापन समारोह का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को शाम 6:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर क्रमांक 1 खैरागढ़ में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति पद्मश्री मोक्षदा ( ममता) चंद्राकर करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक एवं संसदीय सचिव (संस्कृति )श्री कुंवर सिंह निषाद तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायिका खैरागढ़ श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा एवं नगरपालिका खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे।

