Collector महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 22.04.2022 को ग्राम टेकापारकला तहसील खैरागढ़ में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया! उक्त शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुधन विकास, वन, आदिम जाति एवं कल्याण, सिचाई एव लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे। सभी विभागों द्वारा जन कल्याण योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। स्वास्थ विभाग द्वारा सुगर, BP की जान्छ की गई तथा दवाई वितरण की गई!महिला बाल विकास विभाग द्वारा गंभीर कुपोशित 3 बच्चों का और गर्भवती 6 माताओ का स्वास्थ परीक्षण किया गया! ग्रामीणों द्वारा गली कंक्रीटीकरण की मांग की गई!उक्त शिविर में राजस्व विभाग द्वारा ग्राम टेकापारकला तथा भुलाटोला के बी-1 का पठन पाठन किया गया, जिसमें कुल 05 फौती नामन्तरण प्राप्त हुए जिसका पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में रामसिंह पिता मंगलू एवं अन्य 3को कुल 4 ऋण पुस्तिका एव बी 1 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा प्रदान किया गया। आय 14, जाति 12 तथा निवास के 12 आवेदन का निराकरण किया गया तथा 08 प्रमाणीकरण नाबालिक से बालिक 03 किया गया। आज दिनाँक को ग्राम टेकापारकला का बंटवारा का प्रकरण पक्षकार इंदल पिता बलिराम एव अन्य 1तिथि में था, उसे शिविर में सुनवाई कर आदेश पारित किया गया!????????????
