खैरागढ़:: राजनंदगांव जिले के ठेलकाडीह थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर. गोपालपुर के मध्य एक पुल के पास कार के टकरा जाने से पलट गई तथा उसमे आग लग गई। आग लगने से उसमे सवार सभी 5 लोगो की जलकर मौत हो गई घटना बीती रात लगभग 1.30 से 2.00 बजे के बीच की बताई जा रही है
ठेलकड़ीहथाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि खैरागढ़ का कोचर परिवार जिसके मुखिया सुभाष चंद्र कोचर उम्र लगभग 60 वर्ष अपनी पत्नी व तीन बच्चियों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से देर रात खैरागढ़ लौट रहे थे। सिंगारपुर गोपालपुर के पास कार पुल से टकरा कर पलट गई। जिससे उसमे आग लगने से कार में सवार सभी कोचर परिवार सुभाष कोचर उनकी पत्नी एवम तीन बच्चियां घटना स्थल पर ही जलकर सभी की मौत हो गई। श्री राय ने बताया की घटना की जांच की जा रही है।
कोचर उनकी पत्नी एवम तीनो बच्चियां की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई।




