मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व पूरे कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देते हुए उनका दिल से आभार व्यक्त करती हूं, उन्होंने अपने घोषणा पत्र पर अमल करते हुए खैरागढ़ को जिला, साल्हेवारा को तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने की तत्काल घोषणा कर दी। मैं आशा और विश्वास करती हूं कि मुख्यमंत्री जी अपने घोषणा पत्र में किए सभी 29 घोषणाओं को आगामी डेढ़ सालों में मूर्त रूप दें देंगे।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में राजा देवव्रत सिंह के सपनों को साकार करने की मंशा स्पष्ट रूप से जाहिर होती है। मैं खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक बहन यशोदा वर्मा जी को जीत के लिए बहुत—बहुत बधाई देती हूं। साथ ही कांग्रेस पार्टी का भी धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने एक महिला का सम्मान करते हुए खैरागढ़ की बहू को अवसर दिया और उन्हें विधायक बनाने अपनी ताकत झोक दी।
जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि सिद्ध बाबा जलाशय का नामकरण राजा देवव्रत सिंह के नाम पर हो, मैं पुन: सीएम साहब से मांग करती हूं कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते सिद्ध बाबा जलाशय का नामकरण राजा देवव्रत सिंह के नाम पर हो। उन्होंने राजा साहब की आदमकद प्रतिमा लगाने का भी वायदा किया है। मैं इसका हृदय से स्वागत करती हूं।
साथ ही यह विश्वास दिलाती हूं कि राजा देवव्रत सिंह जी की स्मृति को संजोए रखने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगी। आने वाले समय में मेरी यह कोशिश होगी कि खैरागढ़ के विकास व गरीब और असहाय लोगों की मददगार बन सकूं। बच्चों की शिक्षा और गरीब बेटियों की शादी समेत अन्य जरूरतों और समस्याओं के समाधान का हिस्सा बन सकूं।
खैरागढ़ की जनता ने देवव्रत सिंह जी को बहुत प्यार, सम्मान और दुलार दिया है। देवव्रत सिंह जी की धर्मपत्नी होने के नाते अब मेरा यह कर्तव्य है कि उनके अधूरे सपनों और इच्छाओं को पूरा करूं। हालांकि अभी परिस्थितयां विपरीत है। मुझे कमजोर करने की हर संभव कोशिशें की जा रही है। किंतु मैं अब मेरे जीवन का यही मकसद है कि मैं अपने पति देवव्रत सिंह की यादों के भरोसे और खैरागढ़ में खैरागढ़ की जनता के बीच ही अंतिम सांस लूं।