खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा के चुनाव जीतने के 3 घंटे के अंदर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज मुख्यमंत्री निवास में खैरागढ़ को जिला साल्हेवारा को तहसील एवं जालबांधा को उप तहसील की घोषणा कर अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करना प्रारंभ कर दिया है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया की कांग्रेस जो कहती है वह करती है की तर्ज पर फिर से एक बार कांग्रेस ने साबित कर दिया कि भूपेश है तो भरोसा है वर्ष 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस ने अपने 36 घोषणा में से 29 घोषणाएं पूरी कर जनता पर विश्वास बरकरार रखा है और उसी तर्ज पर खैरागढ़ विधानसभा में की गई 29 घोषणाओ में से प्रमुख रूप तीन घोषणाओं को आज मुख्यमंत्री जी ने खैरागढ़ को जिले की साल्हेवारा को तहसील जालबांध को उप तहसील की सौगात दे दी है ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कृषिमंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, वरिष्ठ प्रवक्ता आर पी सिंह, नीता लोधी, धर्मेंद्र यादव खैरागढ़ के नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा निलाबर वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार पूर्व महापौर। सुदेश देशमुख महामंत्री पंकज बांधव प्रवक्ता रूपेश दुबे , निगमअध्यक्ष हरीनारायण धकेता, महामंत्री हनी ग्रेवाल, वीरू चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू ग्राम रामकुमार वर्मा ,अशोक जघेंल ,गुलाब वर्मा महेंद्र यादव ,विभा साहू मोतीलाल जघेल शिवेंद्र किशोर दास, गोकुल चंदेल गोविंद जी, मोहन दास वैष्णव , हेमंत वैष्णव प्रकाश ठाकुर, विजय प्रजापति ,राजा सोलंकी यतेंद्रजीत सिंह, लिखन जंघेल चेतन भानूशाली गुलशन तिवारी,अमित कुशवाहा,ललित चंदेल सहित बड़ी संख्या में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।