[the_ad id="217"]

आउटसोर्सिंग बंद करने के वादे को शीघ्र पूरा करे कांग्रेस सरकार :

क्र./पत्र /2022/60 दिनांक : 14/04/2022

गोपाल प्रसाद साहू

–00—

प्रदेश के 48 शासकीय विभागों के 680 अधिक कार्यालयों में लाखों अनियमित कर्मचारियों कर्मचारी कार्यरत है| कांग्रेस ने अपने जन-घोषणा पत्र के बिंदु क्र. 11 में नियमितीकरण करने एवं 30 में शासकीय कार्यालयों में आउटसोर्सिंग से नियोजन बंद करने का वादा किया है परन्तु सरकार के 3 वर्ष से अधिक समय होने के उपरांत भी इन बिन्दुओं पर अमल नहीं किया है जिससे इन कर्मचारियों में भरी आक्रोश है|

वर्तमान में 100 अधिक कार्यालयों में 35000 से अधिक अनियमित कर्मचारियों का नियोजन प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से किया गया है| जिनमें मुख्यरूप से नगरीय प्रशासन, जन संपर्क, कृषि, बिजली, पर्यावरण एवं आवास, श्रम, उद्योग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, स्कुल शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पर्यटन, सुचना प्रद्योगिकी, मार्कफेड, उच्च शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीनस्थ कार्यालय शामिल है|

प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियोजित अनियमित कर्मचारियों को वर्तमान में कार्यालय से अनुबंध आधार पर दो प्रकार के वेतन देने का प्रावधान है| पहला संविदा वेतन, श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वेतन या लमसम मूल वेतन वेतन निर्धारित कर, मूल वेतन पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. एवं 5 से 10 प्रतिशत सेवा शुल्क के साथ एजेंसी द्वारा देयक प्रस्तुत किया जाता है जिससे सरकार को 25 से अधिक प्रतिशत की राशि सरकार को देनी पड़ती है, जिससे सरकारी कोष को भारी नुकसान हो रहा है| दूसरी पद्धति में मूल वेतन में ही एजेंसी द्वारा 18 प्रतिशत जी.एस.टी. एवं 5 से 10 प्रतिशत सेवा शुल्क का कटौती कर कर्मचारी को भुगतान किया जाता है जिससे कर्मचारी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और इसी कारण कर्मचारी एवं संस्थाओं के मध्य हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है| इसके अतिरिक्त नौकरी देने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है|

आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजित कर्मचारियों को कार्यालयों में नियत समय के बाद भी कार्य करने मजबूर किया जाता है, आए दिन नौकरी से निकालने की धमकियाँ दी जाती है, नियमित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दोयम दर्जे का व्यव्हार किया जाता है, जिससे ये निरंतर मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से प्रताड़ित होते रहते है और नौकरी चले जाने के भय से आवाज उठाने से डरते है| इन परिस्थितियों के कारण कार्यालयों में प्रशासनिक संघर्ष की नौबत आ रही है|

अतः आपके माध्यम से कांग्रेस सरकार से अनुरोध है कि वादे के अनुरूप प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में आउटसोर्सिंग पद्धित को बंद कर जन-घोषणा पत्र के बिंदु क्र. 11 के अनुरूप नियमितीकरण किया जावे|

(गोपाल प्रसाद साहू)

प्रांतीय संयोजक

मोबाइल: 9826323280, 6232730999

प्रति,

सम्मानीय संपादक/पत्रकार

प्रतिष्ठित प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया

कृपया प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे|

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET